राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान
अमित कुमार गर्ग।
स्वस्थ रहने के लिए आसपास के वातावरण का स्वच्छ रहना अत्यंत आवश्यक है उक्त बातें श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ने कही। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं जीवन में समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला वही शिक्षा शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ओम प्रकाश यादव ने समाज सेवा को मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए छात्रों को समाज सेवा के लिए उत्प्रेरित किया। मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने कोविड-19 लॉकडाउन पीरियड में स्वयंसेवी योद्धा के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक सेवाओं की जानकारी दी। अर्जुन चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया जबकि डॉ संजय वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के उपरांत सभी कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने विज्ञान परिसर की सफाई की।