विषय-अंतर्राष्ट्रीय 30 दिवसीय प्रस्तुति पलक लोकनाट्य कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन के बाद प्रमाण पत्र वितरण समारोह

Share:

मनीष कपूर।

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार सीएफपीजीएस के तत्वाधान में पिछले दिनों 17 फरवरी से 20 मार्च तक प्रयागराज की नाट्य संस्था सॉफ्ट पावर आर्ट एंड कल्चर द्वारा विगत 30 दिनों में प्रयागराज में प्रथम बार रंगमंच के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन हुआ जो कि साक्षात्कार के माध्यम से 20 छात्र-छात्राओं को नाट्य कार्यशाला में प्रशिक्षण का अवसर मिला जो की प्रस्तुति की कार्यशाला “अग्निपुष्प “का मंचन दिनांक 21 मार्च समय 6:30 स्थान चंद्रशेखर आजाद पार्क आर्मी बैंड मंच में सफलतापूर्वक मंचन हुआ।

जो कि भारत देश के अमर बलिदानी श्री भगत सिंह के जीवन का था पर आधारित नाटक प्रस्तुति थी।

क्योंकि यह नाट्य प्रस्तुति आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीर महापुरुष श्री भगत सिंह के जीवन का था पर थी इसलिए इसका मंचन भव्य दिव्य मंच के तरीके से किया गया था आर्मी बैंड मंच चंद्रशेखर आजाद पार्क शहीद स्थल पर उसी के उपरांत 26 दिसंबर 2022 को प्रमाण पत्र वितरण समारोह किया गया जिसमें प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले कलाकार इस प्रकार हैं दुष्यंत साहू ,राहुल गैड, हिमांशु पटेल हर्ष अल्ताफ विपिन अतुल स्नेहा कोमल आबिद आर्यन उत्कर्ष आदि प्रमाण पत्र से को सम्मानित किया गया।


Share: