ईडी की छापेमारी पर झामुमो में बौखलाहट क्यों : प्रदीप वर्मा
डॉ अजय ओझा।
भ्रष्टाचार उजागर होते ही राज्य के सत्ताधारी आ रहे भ्रष्टाचारी के बचाव में।
रांची, 24 अगस्त । भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने आज राज्य में सत्तापक्ष से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद झामुमो की प्रेसवार्ता पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
डॉ वर्मा ने कहा कि जब जब ईडी या अन्य एजेंसियों के द्वारा राज्य के सत्ताधारियों और उनसे जुड़े लोगों की भ्रष्टाचार की परतें खुल रही है झामुमो की बौखलाहट बढ़ते जा रही।
कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी राज्य सत्ताधारी दल के लोग मीडिया में थोथी दलील और सड़क पर प्रदर्शन करके भ्रष्टाचार को ढंकना चाहते हैं,जबकि राज्य की जनता इनसे दिग्भ्रमित होने वाली नही है।
श्री वर्मा ने कहा कि राज्य के आईएएस अधिकारी के यहां ईडी की छापेमारी,उनसे जुड़े ठिकानों की छापेमारी,पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर झामुमो कांग्रेस की संयुक्त प्रेसवार्ता,सड़क पर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि राज्य की सत्ता में बैठे लोग भ्रष्टाचार के जनक भी हैं और पोषक भी ।
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि जेल के अंदर हैं,प्रेस सलाहकार से पूछताछ चल रही है, मुख्यमंत्री के करीबी खनिज माफिया ईडी के रडार पर हैं। मुख्यमंत्री जी स्वयं कई मुद्दों पर घिरे हैं,उनके भाई और विधायक हेमंत सोरेन की सुनवाई चल रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी सरकार के बचाव में सत्ताधारी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
डॉ वर्मा ने कहा कि अब तो हद हो गई जब नोटों का बंडल ही नहीं एके 47जैसे हथियार भी छापेमारी में बरामद हो रहे हैं।इससे स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार के साथ अपराध और अपराधियों को भी राज्य सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा झामुमो नेता को ऐसे मुद्दों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ।
श्री वर्मा ने ऐसे हथियार बरामदगी मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की।