प्रयागराज : छात्र ने खुद को लगाया आग

Share:

प्रयागराज। कैंट में मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र शाश्वत कुमार ने आत्मदाह कर लिया। वह स्कूटी से नेहरू पार्क के पास स्थित झाड़ियों में पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। जिससे कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने बताया कि वह डिप्रेशन का शिकार था। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जान्हवीपुरम सुलेमसराय में रहने वाले आशुतोष कुमार पशु चिकित्सक हैं। मौजूदा समय में उनकी तैनाती यमुनापार के मांडा में है। उनके दो बच्चों में शाश्वत बड़ा था जो वर्तमान में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम पांच बजे के करीब वह नेहरू पार्क के पीछे खाली मैदान में स्थित झाड़ियों में पहुंचा और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। गंभीर रूप से झुलसने की वजह से उसकी मौकेपर ही मौत हो गई। इससे पहले आग की लपटों में घिरने के बाद वह चीखने लगा तो घटनास्थल से कुछ दूर पर मौजूद महिलाओं को जानकारी हुई।

मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी तो पुलिस पहुंची। शव से कुछ दूरी पर ही स्कूटी खड़ी थी। जिसके बारे में पूछने पर महिलाओं ने बताया कि युवक इसी से आया था और फिर स्कूटी खड़ी कर झाड़ियों की ओर चला गया। कुछ देर बाद उसके चीखने की आवाजें आईं। स्कूटी के नंबर के जरिए पड़ताल की गई तो यह किरन वर्मा निवासी कैंट म्योराबाद के नाम से पंजीकृत मिली। संपर्क करने और फोटो दिखाने पर परिजनों ने मृतक की शिनाख्त शाश्वत के रूप में की। कैंट पुलिस का कहना है कि परिजनों ने बताया है कि मृतक डिप्रेशन का शिकार था।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उधर बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वह बार-बार उसे याद कर बिलखते रहे। जानकारी पर जुटे रिश्तेदार व परिचित भी घटना से स्तब्ध थे। उन्होंने बताया कि शाश्वत काफी होनहार था। इकलौता बेटा होने केकारण वह मां-बाप का दुलारा भी था। घरवाले चाहते थे कि वह भी चिकित्सक बने। इसी वजह से उसे नीट परीक्षा की तैयारी कराई जा रही थी। लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा।


Share: