सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल
बेनीमाधव सिंह।
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौवाखोह गांव स्थित एनएच 98 पर बुधवार को स्कूटी व बाईक की टक्कर हो गयी। इस घटना में हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रहे एएनएम सरिता कुमारी के अलावे 3 लोग घायल हो गए। घायलों में पिपरा बाजार निवासी ओमप्रकाश यादव व एएनएम सरिता कुमारी को इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि बाइक पर सवार पिपरा बाजार के सौरभ कुमार सोनी तथा स्कूटी चालक विपिन कुमार को भी चोटें आयी हैं। बताया जाता है कि स्कूटी पर सवार होकर सरिता कुमारी क्षेत्र में वैक्सीनेशन करने जा रही थी। जबकि ओमप्रकाश यादव बाइक से पिपरा से हरिहरगंज की ओर आ रहा था। उक्त स्थान पर बाइक चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जहां स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।
फोटो : घायल ओमप्रकाश यादव ।