आलू ने लगाया अर्धशतक, बैगन शतक के करीब अन्य सब्जियों के दाम बढ़े, जमाखोरी भी हो गयी शुरू

Share:

मीरजापुर, 26 मार्च (हि.स.)। जिले को लाकडाउन किए जाने के बाद आलू 50 रूपये किलो बिक गया। वहीं बैगन व प्याज भी 80 रूपये प्रति किलो पहुंच गया। इन वस्तुओं की मांग में इतना अधिक इजाफा हो गया कि सब्जी की दुकानों से लोगों को लौट जाना पड़ा। चावल और आटा के दाम में भी वृद्धि कर दी गयी है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश को लाॅकडाउन किए जाने की खबर मिलते ही आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी गयी। चावल-दाल की कीमतों में दस रूपये प्रति किलो उछाल रहा तो सब्जी की कीमतों में ढाई गुना वृद्धि कर दी गयी थी। सामान्य दिनों में 17 से 20 रूपये किलो बिकने वाली आलू 50 रूपये किलो बिक गयी। इसी तरह बैंगन, प्याज व लहसुन 80 रूपये किलो बिका। टमाटर भी 40 से 50 रूपये किलो रहा। यही स्थिति गुरूवार को सुबह भी रही। हालांकि सुबह नगर की दुकानें नहीं खुली, लेकिन चुनार, कैलहट, लालगंज, गैपुरा, कछवां आदि ग्रामीण इलाके के बाजारों में इन वस्तुओं के मूल्य में भारी वृद्धि कर दी गयी।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *