कोरोनावायरस मौसमी महामारी बन सकता है: शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक
वाशिंगटन, 26 मार्च (हि.स.)।अमेरिकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में संक्रामक रोगों में अनुसंधान का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक एंथनी फौसी ने बताया कि कोरोनावायरस अब दक्षिणी गोलार्ध में जड़ जमाने लगा है, जहां सर्दियों की शुरुआत हो रही है।
कोरोनावायरस के एक टीका और प्रभावी उपचार खोजने की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करते हुए वरिष्ठ अमेरिकी वैज्ञानिक ने बुधवार को कहा कि कोरोनोवायरस के मौसमी चक्रों में लौट सकने की एक मजबूत संभावना है।
उन्होंने कहा, “अब हम देखना शुरू कर रहे हैं कि दक्षिणी अफ्रीका और दक्षिणी गोलार्द्ध के देशों में कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं, जहां सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो रही है। अगर वास्तव में दक्षिणी गोलार्द्ध के देशों में कोरोनावायरस का पर्याप्त प्रकोप फैलता है, तो हमें तैयार रहने की आवश्यकता है। जिससे कि हम दूसरी बार कोरोनावायरस के एक नये हमले का सामना कर सकें।
एक वैक्सीन विकसित करने और इसे जल्दी से परीक्षण करने और इसे तैयार करने की कोशिश तेज करने की जरूरत इससे बढ़ जाती है ताकि हमारे पास अगले चक्र के लिए एक वैक्सीन उपलब्ध हो।
वर्तमान में कोरोनावायरस के दो टीके विकसित किये गये हैं, जिनका मानवों पर परीक्षण किया जा रहा है। इनमें से एक अमेरिका में और दूसरा चीन में बनाया गया है। इनके जनता को उपलब्ध होने में कम से कम एक साल से डेढ़ साल तक का समय लग सकता है।