मोदी के लोक सभा छेत्र में सन्नाटा , लोक कल्याण के कई कार्य शरुरु किये गए

Share:

आवश्यक सामानों की काला बाजारी,अफसरों ने शुरू की छापेमारी,कालाबाजारी रोकने के लिए होम डिलिवरी की शुरूआत
वाराणसी, 28 मार्च (हि.स.)। पूरे प्रदेश में आपदा घोषित हो चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वाराणसी में लागू लॉक डाउन के चौथे दिन गुरूवार को भी आवश्यक सामानों राशन आदि की कालाबाजारी जमकर हुई। इंसानी जीवन पर मडरा रहे संकट का फायदा उठाकर मुनाफाखोर व्यापारी आटा 35 से 40 तो कहीं 45 रुपये किग्रा बेचते रहे। सुबह से पूर्वांह 10 बजे के बीच मोहल्लों में खुली दुकानों पर खरीददारी के लिए गये लोगों ने इसका विरोध भी किया। 
पांडयेपुर, चंदुआ छित्तुपुर, पंचक्रोशी, पहड़िया स्थित सब्जी मंडी में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ जुटने की जानकारी पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चंदुआ सब्जी मंडी का निरीक्षण कर लोगों को दूरी बनाकर सामान खरीदने का निर्देश दिया।  और व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी। नीचीबाग में भी लोग गैस एजेन्सी पर घरेलू गैस सिलेण्डर के लिए कतार लगाये रहे। मड़ुवाडीह में दवाओं की दुकानों पर भीड़ देखकर क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने लोगों में दूरी बना कर दवा लेने को कहा। 

लोग सोशल डिस्टन्सिंग को अपना के खरीदारी कर रहे है


उधर, पांडेयपुर में कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए गोल घेरा बनाया था। लोग इस घेरे में खड़े होकर सामान खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये। लालपुर सब्जी मंडी में पुलिस ने लोगों को दूरी बनाकर सब्जी खरीदने का निर्देश दिया। निर्धारित समय दस बजे के बाद पुलिस ने फिर लोगों को घरों में लौटने को कहा। इसके बाद पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर मुस्तैद हो गई। पूर्वांह 11.30 बजते—बजते अफसरों का काफिला सड़कों पर दौड़ने लगा। शहर और ग्रामीण अंचल के विभिन्न चौराहों, तिराहों, गलियों के नुक्कड़ पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सड़कों पर अनावश्यक आ रहे लोगों को घर भेज दिया। सड़कों पर आवश्यक कार्यों से आ—जा रहे लोगों को रोक पुलिस पूछताछ के बाद ही आगे बढ़ने दे रही थी। 
दोपहर में वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी जोन विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी दिनेश सिंह, एसपी यातायात सड़कों पर चक्रमण करते रहे। इस दौरान अफसर निर्देश देते रहे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ पुलिस नरमी से नहीं पेश आएगी। लोगों से अपील है कि लॉकडाउन के दौरान अपने घर में ही रहें और अनावश्यक बाहर न निकलें।
काला बाजारी रोकने के लिए होम डिलीवरी शुरूवाराणसी में लॉकडाउन के बीच आवश्यक सामानों की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू किया हैं। शिकायत मिलने पर दुकानोंदारों के खिलाफ कार्यवाही उनके गोदामों पर छापेमारी के साथ अब सामानों की होम डिलीवरी की व्यवस्था गुरूवार से शुरू कर दी। विश्वेश्वरगंज से क्षेत्रीय व्यापार मंडल के सहयोग से शुरू होम डिलीवरी व्यवस्था में लगे वाहन सवार टोली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देखने में आ रहा है कि लोग सड़कों पर सामान खरीदने के लिए निकलते है तो सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नही करते। इसी को देख कर यह व्यवस्था की गई है। इससे कालाबाजारी भी रूकेगी। आपूर्ति शाम छह बजे तक होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में इसकों और बढ़ाया जायेगा। लोगों को अपने घर से निकलने की जरूरत नहीं है। उनके घर तक ही सामान पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *