बीएमडब्ल्यू प्रमाण पत्र के कारण आरंभ नहीं हो पा रहा अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल

Share:

डॉ अजय ओझा।
सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर प्रमाण पत्र निर्गत करने का किया अनुरोध ।

झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के लिए वरदान साबित होगा यह अस्पताल ।

कई अत्याधुनिक मशीन व पूरी मेडिकल टीम भी है यहां तैयार ।

रांची, 23 अगस्त । रांची में टाटा समूह के द्वारा तैयार किए गए अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल को आरंभ करने को लेकर सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। जिसमें मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि अविलंब अस्पताल शुरू हो, इस हेतु इसे बायो मेडिकल वेस्ट प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।

सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि रांची के कांके में टाटा समूह के द्वारा अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का तोहफा दिया गया है। यह रांची सहित पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है। इस अस्पताल का 1 दिन पूर्व मैंने निरीक्षण भी किया है। यहां न सिर्फ अस्पताल बनकर तैयार है बल्कि डॉक्टर्स के साथ मेडिकल स्टाफ की पूरी टीम भी तैयार है। अपनी सेवा देने के लिए यह अस्पताल हर दृष्टि से तैयार है। 3 ऑपरेशन थिएटर के साथ 87 बिस्तर वाला अस्पताल कई अत्याधुनिक मशीनों से लैस है, जहां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का समुचित उपचार हो सकेगा।

सांसद श्री सेठ ने कहा है कि यह अस्पताल सिर्फ झारखंड के लिए नहीं, बल्कि बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा जैसे झारखंड के पड़ोसी राज्यों के लिए भी एक वरदान है। इसके शुभारंभ होने से नागरिकों को कैंसर के इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलूर जैसे महानगरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा है कि सबसे खुशी की बात है कि यहां आयुष्मान योजना के तहत उपचार होगा। अन्य मरीजों का भी बहुत ही कम शुल्क पर उपचार हो सकेगा।
सांसद ने सीएम को कहा है कि अस्पताल को आरंभ करने के लिए बायो मेडिकल वेस्ट प्रमाणपत्र की जरूरत है, जो राज्य सरकार के द्वारा दिया जाना है। इसके बाद ही यह अस्पताल अपनी सेवा दे सकेगा। राज्यहित में इस हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने की कृपा करें ताकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का बेहतर और सुगम उपचार सुलभ हो सके।


Share: