कोरोना से जंग: बैंकों में हैं बेनामी 70000 करोड़ रुपये, जोगी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

Share:

रायपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के खिलाफ जंग के लिए देशभर के सांसदों और विधायकों की सैलरी काटी जा रही है। देशभर के बड़े नामचीन और आम आदमी भी खुले मन से दान दे रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बैंकों में जमा 70000 करोड़ रुपये के बारे में शुक्रवार को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में जोगी ने लिखा है कि देशभर की बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों के पास जमा “अनक्लेम्ड डिपाजिट” राशि को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उपयोग में लाया जाए। जोगी ने लिखा है कि कोरोना के खिलाफ जंग काफी लंबा जाने वाला है। स्वास्थ्य के साथ ही देश के सामने इस वक्त अर्थव्यवस्था भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। जोगी के मुताबिक, देश के विभिन्न बैंकों व इंश्योरेंस कंपनियों में 32000 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि अनक्लेम्ड  (दावा रहित) राशि जमा है। जिसपर पिछले 10 सालों में किसी भी व्यक्ति ने अभी तक दावा नहीं किया है। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने एक सर्वे का हवाला देते हुए चिट्ठी में लिखा है कि प्रोविडेंट फंड, पोस्ट ऑफिस की बचत राशि, स्टाक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड आदि खातों में भी सैंकड़ों करोड़ राशि अनक्लेम्ड है। इन सभी राशियों को मिलाने से यह लगभग 70000 करोड़ से भी अधिक बनता है। जोगी के मुताबि, अब यह पैसे कानूनन सरकार की हो चुकी है और इस राशि का कोरोना के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया सकता है। जोगी ने लिखा है कि इस वक्त संकट की घड़ी में देश हित को देखते हुए इस अनक्लेम्ड डिपाजिट राशि का राष्ट्रहित में उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने यह भी लिखा है कि ऐसा करने पर देश की विपक्षी पार्टियों को कोई विरोध नहीं होना चाहिए।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *