श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने आत्मनिर्भरता का परिचय दिया

Share:

श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र छात्राओं ने चलो आत्मनिर्भरता की ओर थीम पर कार्य करना शुरू किया।

कोविड नाइनटीन की महामारी ने करोड़ों लोगों को बेरोजगार बना दिया, देश के विभिन्न राज्यों के महानगरों से लौट रहे मजदूर वर्ग की आर्थिक स्थिति सबसे दयनीय हो गई है ।

ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने अपने विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ समीर सिन्हा, नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ,डॉ रेखा शर्मा , डा लो हंस कल्याणी एवं डॉ अवधेश वर्मा के निर्देशन में “लोकल टू ग्लोबल” कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेकार पड़े सामान से उपयोगी वस्तुएं बनाना सिखा रहे हैं छात्राएं अचार, जैम, पापड़ ,बरी बनाना, पुराने कपड़ों और अखबार से बैग, पंखा, पायदान ,गुलदस्ते एवं डेकोरेशन का सामान बनाकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का गुण सिखा रही हैं।

नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण कौशल का प्रचार प्रसार करना एवं जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटी सी पहल है। उन्होंने कहा कभी-कभी छोटे-छोटे प्रयास का परिणाम बहुत व्यापक होता है।

ग्रामीण कौशल को उचित मार्गदर्शन देकर हम गांव को समृद्ध और आत्मनिर्भर बना सकते हैं वर्तमान परिस्थिति की मांग भी यही है हम जहां रहे वहीं अथवा मातृभूमि में ही रहकर आत्मनिर्भर बने क्योंकि बाहर जाने का दुष्परिणाम इस महामारी ने बहुत अच्छे तरीके से समझा दिया है इसलिए आवश्यकता है हम ग्रामीण कौशल को उचित मार्गदर्शन देकर गांव को ही समृद्ध एवं आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएं।

डॉ रेखा शर्मा ने बताया इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने समाज को संक्रमण से बचाने के लिए व्यापक स्तर पर मास्क बनाकर वितरित किया, जरूरतमंदों की सहायता की, लोगों की सहायता के लिए श्रमदान किया और अब गांव को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता किया है मुख्य रूप से नूपुर तिवारी, श्रेया सिंह, श्रद्धा सिंह, वैष्णवी ओझा, रूबी यादव, सुष्मिता मिश्रा ,आशा तिवारी, रोली मिश्रा, दिव्या मिश्रा, मोनिका वर्मा, इंडिया राजपूत का कार्य अत्यंत सराहनीय रहा है।

अमित गर्ग : ब्यूरो प्रमुख


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *