योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुजुर्गो के लिये शुरु हेल्पलाइन नंबर 14567

Share:

यह हेल्पलाइन 14 मई को आरम्भ किया गया था। यह हेल्पलाइन बुजुर्गो को हर सम्भव मदद करने के लिए है वैश्वक महामारी के दौरान।   स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करेगा, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भावनात्मक समर्थन प्रदान करेगा और कानूनी सहायता प्रदान करने का उद्देश्य है इस हेल्पलाइन द्वारा। नम्बर है 14567। हा नम्बर है 14567।

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुजुर्गो के लिये शुरु हेल्पलाइन नंबर 14567

आप भी समाज के लिये योगदान दे सकते है यह नम्बर बुजुर्गो तक पहुचा कर।एक सरकारी अधिकारी का कहना है की रोजाना 80 से 90 काल आ रहे है।योगी सरकार के इस मानवीय प्रयास के लिए प्रधानमंत्री मोदी न ट्वीट कर तारीफ किया। उन्होंनेे लिखा  Project ELDERLINE’ Very good initiative। यानी Project ELDERLINE एक बहुत अच्छा पहल है।इसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर के जवाब दिया। 

आपके सर्वसमावेशी मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ से ही प्रेरणा लेकर @UPGovt अपने प्रदेश के वृद्ध नागरिकों को ‘प्रोजेक्ट एल्डरलाइन’ के माध्यम से सहयोग, भावनात्मक देखभाल और समर्थन देने का कार्य कर रही है।सभी प्रदेशवासियों की ओर से आपकी आत्मीय प्रशंसा हेतु हार्दिक आभार।


Share: