कौशाम्बी: कुख्यात बदमाश हिस्ट्री शीटर दीपक पासी मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया
कौशाम्बी: सुचना के अनुसार पुलिस, हिस्ट्री शीटर बदमाश दीपक पासी पुत्र अनिल के इंतज़ार में थी। दीपक पासी अपने काला रंग के हीरो होन्डा में सवार रस्ते में जा रहा था। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की पर दीपक के पास भी हत्यार था। पुलिस ने उसका पीछा किया। दोनों तरफ से गोलिया चली पर कुछ देर में ही पुलिस दीपक के ऊपर काबू पा लिया।मुठभेड़ में दीपक के पैर में एक गोली लगी थी। प्रयागराज-कौशाम्बी की सीमा भगवतपुर गांव के बाहर पुलिस और बदमाश के बीच हुआ मुठभेड़। पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव का है मूल निवासी है दीपक पासी। हत्या के प्रयास, लूट, राहजनी बलवा व् गैंगगेस्टर जैसी गंभीर धाराओं में दीपक है वांछित अभियुक्त। पिपरी व् पूरामुफ्ती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता।
मनोज करवरिया मो० 6387244837