लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए एसपीआरए ने किया फ्लैग मार्च
मुकेश सिकरारा
जौनपुर । अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने नगरवासियों एवं नगर के दुकानदारों से अपील किया कि वह लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करें, जिन दुकानों को खोलने की शासन प्रशासन द्वारा छूट मिली है केवल वही दुकानें खोली जाएं अन्य दुकानें यदि खुली पाई गयी तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की इस महामारी से बचाव का एकमात्र यही उपाय है जो लॉकडाउन के रूप में लागू किया गया है, बहुत आवश्यक होने पर ही लोग अपने घरों से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करें। फ्लैग मार्च थाना चौराहे से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ सिपाह मोहल्ला होकर नई बाजार में जाकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में नगर में पुलिस बल देख एकबारगी नगरवासी किसी अनहोनी की घटना से आशंकित हो उठे लेकिन जानकारी होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।