मण्डलीय पुष्प प्रदर्शनी में शुआट्स ने जीते कई पुरस्कार

Share:

– कुलपति ने टीम का किया उत्साहवर्धन एवं दी बधाई

नैनी, प्रयागराज। राजकीय उद्यान शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में लगी दो दिवसीय मंडलीय फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में पुरस्कार प्राप्त करने वाली शुआट्स टीम को कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल ने बधाई दी एवं उत्साहवर्धन किया। बता दें कि दो दिवसीय मण्डलीय प्रदर्शनी में शुआट्स ने भी प्रतिभाग किया था जिसमें विभिन्न वर्गों में शुआट्स टीम को कई पुरस्कार प्राप्त हुए।
लैंडस्केप इंजीनियर कम मैनेजर (गार्डेन्स), शुआट्स आर.ई. विल्सन ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शन में आयोजित बंग्लो गार्डेन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ उद्यान पुरस्कार शुआट्स कुलपति निवास एवं प्रशासनिक भवन को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार श्रेष्ठ लान प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार शुआट्स उद्यान विभाग ने जीता। बंग्लो गार्डेन व्यक्तिगत प्रतियोगिता में गुलाब पुष्प वर्ग में प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. एस.बी. लाल के गार्डेन को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ जबकि गुलाब पुष्प वर्ग के लान एवं उद्यान में प्रो. एस.बी. लाल को द्वितीय प्ररस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 500 वर्ग मीटर से अधिक वर्ग में गार्डेन का द्वितीय पुरस्कार शुआट्स निदेशक प्रसार प्रो0 आरिफ ए. ब्राडवे को मिला।
इंजी. विल्सन ने बताया कि शुआट्स की शोध छात्राओं शिखा सेरोजन मोजेज, अंशु कुमारी, सेरोजन स्टीफन, अदा फ्रिया विल्सन, स्तुती कुमारी, प्रिया यडू, हिमांशु कुमार सिंह, देवाथोटी सुप्रिया, मिथुन तरफदार को भी फल फूल एवं सब्जियों में विभिन्न वर्गों में पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त शुआट्स के इंजी. आर.ई. विल्सन, डा. विजय बहादुर, डा. मुकेश पी. मसीह, डा. डीना विल्सन, डा. अनीता, डा. शिल्पा ने प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। विजेता टीम को प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. एस.बी. लाल, प्रति कुलपति (एकेडमिक) प्रो. ए.के.ए. लाॅरेन्स, कुलसचिव प्रो0 राॅबिन एल. प्रसाद आदि ने भी बधाई दी।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *