पांच राज्यों में चुनाव घोषित
संदीप मित्र ।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव आज देर श्याम घोषित कर दिया। एक तरफ जहा पश्चिम बंगाल में चुनाव ८ चरणों में होंगे वहा असम में ३ चरणों में चुनाव होगा। अन्य तमिल नाडु, केरल और पुडुचेर्री में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। सभी राज्यों का चुनाव नतीजा २ मई को घोषित किया जायेगा। चनाव के तारिक घोषित होते हुए ही सियासी राजनीती तेज हो गयी है।
शुक्रवार को आयोग के पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्य में चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में एक, दो और तीन चरणों में मतदान हो रहे हैं तो पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान क्यों हो रहा है। इशारे इशारे में उन्होंने चुनाव आयोग पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दबाव होने का आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री पावर का दुरुपयोग ना करें। उन्होंने दावा किया कि जानबूझकर पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं ताकि यहां हिंदू-मुस्लिम के बीच बंटवारा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा बाहुबल और धनबल का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना चाहती है, इसलिए पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराये जा रहे हैं। अन्य राज्यों की विधानसभा सीटों की संख्या का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि बंगाल में अपेक्षाकृत मतदान केंद्रों की संख्या कम है लेकिन सबसे अधिक चरण में मतदान कराए जा रहे हैं। यह निश्चित तौर पर साजिश का हिस्सा है और इसका पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने पश्चिम बंगाल में एक बार फिर अपनी सरकार की वापसी का दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहे जितनी कोशिश कर ले और जितना भी सत्ता का दुरुपयोग कर ले, पश्चिम बंगाल में उनकी सरकार बनने वाली नहीं है। बनर्जी ने कहा कि भाजपा के कहने पर बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि पीएम के कहने पर आठ चरणों में मतदान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के खिलाफ साजिश धरी की धरी रह जाएंगी। बंगाल पर कोई बाहरी व्यक्ति शासन नहीं कर पाएगा।
राज्यो में चुनाव तिथि :-
पहला चरण: 27 मार्च
दूसरा चरण: 1 अप्रैल
तीसरा चरण: 6 अप्रैल
चौथा चरण: 10 अप्रैल
पांचवां चरण: 17 अप्रैल
छठा चरण: 22 अप्रैल
सातवां चरण: 26 अप्रैल
आठवाँ चरण: 29 अप्रैल
मतगणना की तिथि और परिणाम घोषित: 2 मई