शुआट्स को मिला एजूकेशन एक्सिलेन्स अवार्ड-लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सतीष द्विवेदी ने दिया अवार्ड
नैनी, प्रयागराज। प्रगति के पथ पर अग्रसर सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज द्वारा कृषि शिक्षा, शोध एवं प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एजूकेशन एक्सिलेन्स अवार्ड-2021 दिया गया। लखनऊ के होटल ताज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कानक्लेव का आयोजन किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीष द्विवेदी ने यह अवार्ड शुआट्स को प्रदान किया जिसमें शुआट्स के निदेशक प्रसार प्रो. (डा.) आरिफ ए. ब्राडवे एवं निदेशक शोध डा. शैलेष मारकर ने विश्वविद्यालय की ओर से उक्त अवार्ड प्राप्त किया।
बता दें कि शुआट्स के फाउंडर कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल के कुशल मार्गनिर्देशन में कोविड-19 महामारी के दौर में भी वैज्ञानिकों, शिक्षकों, विषय विशेषज्ञों द्वारा आनलाईन माड्यूल्स डेवलप किया गया, डिजिटल माध्यम से शिक्षा कार्य निर्बाध रूप से जारी रहा, अनुसंधान एवं प्रसार कार्यों को भी उत्कृष्टता के साथ किया गया। निदेशक शोध डा. शैलेष मारकर ने उक्त कार्यक्रम में शुआट्स की कृषि शिक्षा, अनुसंधान व प्रसार की गतिविधियों को प्रस्तुत किया। शुआट्स के उत्कृष्ट कृषि शिक्षा, शोध व प्रसार के लिए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने शुआट्स को एजूकेशन एक्सिलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया। बता दें कि शुआट्स द्वारा विगत 110 वर्षों से कृषि शिक्षा एंव अनुसंधान के क्षेत्र में योगदान किया जा रहा है। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की कृषि, विज्ञान व अनुसंधान की विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। बीज उत्पादन कार्यक्रम, कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने में भी शुआट्स द्वारा महत्वपूर्ण योगदान किया जा रहा है।