प्रतापगढ़ न्यूज : डीएम डॉ नितिन बंसल और एसपी सतपाल अंतिल की अध्यक्षता में सदर तहसील में संपन्न हुआ समाधान दिवस
राहुल शर्मा।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसपी, सीडीओ के साथ जिले के सभी विभाग के मुखिया रहे मौजूद। डीएम डॉ नितिन बंसल ने 6 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण । संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों को सुनकर किया जाए जल्द समाधान -डीएम । सरकारी जमीनों पर कब्जा ना होने दें क्षेत्र के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक ।किसी प्रकार के अतिक्रमण होने पर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई –डीएम । संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की सबसे अधिक रही शिकायतें । एसपी सतपाल अंतिल ने सभी थानाध्यक्षों को दिए निर्देश। राजस्व विभाग की शिकायतों में पुलिस और राजस्व कर्मी मिलकर शुचिता पूर्ण कराएं निस्तारण– एसपी।