शिवपुरी: खुदाई में मिली प्राचीन जैन प्रतिमाएं, बताई जा रहीं 856 साल पुरानी
शिवपुरी, 18 मार्च (हि.स.)। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर झांसी रोड स्थित आईटीआई के सामने उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावास निर्माण की खुदाई के दौरान जमीन से प्राचीन जैन मूर्तियां मिली हैं। बुधवार सुबह मौके पर ठेकेदार जीनेश जैन और उनकी टीम ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को जानकारी दी। सूचना मिलने पर एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे। इस दौरान जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। खुदाई में मिले एक अवशेष पर प्राणी प्रशस्ति लिखी है और उस पर संवत 1220 लिखा हुआ है। इसीलिए इन प्रतिमाओं को करीब 856 साल पुरानी बताया जा रहा है।
एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि स्कूल में छात्रावास निर्माण के लिए मंगलवार शाम को खुदाई शुरू हुई थी और बुधवार सुबह यहां प्राचीन प्रतिमाएं और जैन मंदिर के अन्य 24 अवशेष निकले हैं। प्रतिमा के अलावा कमल, नक्षत्र आदि खंडित अवस्था में हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यहां पर पूर्व में कोई जैन मंदिर रहा होगा, क्योंकि उक्त इलाका एक समय छावनी कहलाता था। उस समय इस पूरे इलाके में जैन समाज की बसावट थी। उस समय तनाव के हालात बने, जब नपा का कचरा संग्रहण करने वाला वाहन प्रतिमा को ले जाने मौके पर आया।
एसपी राजेश सिंह चंदेल और इन दिनों नगर में आए हुए जैन मुनि सुब्रत सागर वहां पहुंचे और ध्यान किया। जैन समाज ने प्रतिमा को सौंपने का आग्रह किया तो बात पुरातत्व विभाग के पाले में चली गई। एसपी चंदेल ने कहा कि प्रतिमा सौंपने का निर्णय नियमानुसार ही मान्य होगा। इस बात को लेकर जैन समाज में रोष भी देखने को मिला।
बारहवीं और तेहरवीं शताब्दी की हैं प्रतिमाएं
पुरातत्व विभाग के डिप्टी डायरेक्टर केएल डाभी का कहना है कि यह प्रतिमाएं बारहवीं और तेरहवीं शताब्दी की हैं। इनमें 10 प्रतिमाओं के पुरा अवशेष मिले हैं। एक मूर्ति जैन धर्म की है। बाकी हिंदू धर्म की हैं। डाभी का कहना है कि अभी वह अपनी रिपोर्ट कमिश्नर और कलेक्टर को देंगे। इसके बाद जो निर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजूू