प्रयागराज : पड़ोसी के घर में युवक ने लगाई फांसी, हंगामा
प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। शिवकुटी थाना क्षेत्र में काशीराम आवास विकास कॉलोनी में बुधवार को एक युवक ने पड़ोसी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। दूसरे के घर में फांसी लगाने की घटना को लेकर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
शिवकुटी के कांशीराम आवास विकास कॉलोनी में किराए पर रहने वाला युवक शालू बंसल (22) फेरी लगाता था। बुधवार की सुबह वह अपने कमरे से निकलकर पड़ोसी के घर में जा घुसा और अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया।
घटना के समय मौजूद स्वामी ने पहले दरवाजा खटखटाया जब कोई आहट नहीं मिली तो खिड़की से देखा कि शालू का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह देखते ही उसने शोर मचाया और दरवाजा तोड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शिवकुटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। आत्महत्या की वजह क्या है यह अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सका। वहीं, दूसरी ओर घटना की जानकारी होते ही महिलाएं हंगामा करने लगी। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/संजय