प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने होली एवं शब-ए- बारात त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
बेनीमामधव सिंह।
पलामू । प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने होली एवं शब-ए- बारात त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां एवं सुख-समृद्धि लाए। सभी लोग इस त्योहार को अच्छे से मनाएं।
उन्होंने कहा कि दोनों त्योहार एक साथ मनाया जा रहा है। पलामू प्रमंडलवासियों से अपील है कि सभी लोग शांति और आपसी सौहार्द के साथ अपने-अपने त्योहार मनाएं। कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव से अभी हमलोग बाहर हुए हैं। तीसरे लहर के बाद संक्रमण के मामले और कम हुए हैं। पुनः सभी लोगों को कोविड प्रोटोकोल पर ध्यान देना होगा। इससे कोरोना वायरस का फैलाव आगे नहीं होगा। हमलोग जानमाल एवं अपने परिवारजनों को सुरक्षित रख पाएंगे। वैक्सीनेशन का जो लक्ष्य है, उसे पूरा करें। निर्धारित आयु वर्ग के सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ें और संक्रमण से बचाव हो।