एस एच ओ सराय इनायत सुशील कुमार दुबे की दिखी मानवता

Share:

अनिल कुमार पटेल ।

प्रयागराज हनुमानगंज। एस एच ओ सराय इनायत सुशील कुमार दुबे की मानवता आई लोगो के सामने हनुमानगंज बाजार में एक बुजुर्ग व्यक्ति जमीन पर बेहोश होकर गिरा पड़ा था उसी समय एस एच ओ सराय इनायत गस्त करते हुए जा रहे थे की इनकी नजर वहा गिरे हुए बुजुर्ग पर पड़ी और उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया और ले जाकर हास्पिटल में भर्ती कराया वहा मौजूद लोगो ने एस एच ओ सराय इनायत सुशील कुमार दुबे की सराहना की और लोगो ने कहा कि एस एच ओ सराय इनायत अपनी क्षेत्र की जनता की सुख दुःख में हमेशा खड़े रहते है।


Share: