पिपराटांड थाना प्रभारी ने शांति समिति की बैठक में थाना क्षेत्र के लोगो से शामिल होने के किए अपील
बेनीमामधव सिंह।
पलामू – पिपराटांड थाना प्रभारी राहुल गुप्ता ने पिपराटांड थाना क्षेत्र के शांति समिति सदस्यों एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों एवं युवाओं से 17 मार्च दीन गुरुवार को दिन में 10 बजे पिपराटांड थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल होने का आग्रह किए हैं। उन्होंने कहा कि समाज में शांति बनाए रखने के लिए सभी समाज के लोगों का सहयोग जरूरी है।