शहनवाज़ आलम ने कायकर्ताओं में भरा जोश….. जावेद उर्फ़ी

Share:

प्रयागराज । अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज़ आलम के अचानक जनपद दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड गई । पार्टी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता जावेद उर्फ़ी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रविवार को अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज़ आलम के अचानक नगर भृमण से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई वही शहनवाज़ आलम ने पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में अहम निर्देश जारी करते हुए आगामी चुनावों में कमर कसने के साथ साथ जनता के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश जारी किया वही जावेद उर्फ़ी ने कहा ग़रीब मज़लूम की आवाज़ पार्टी बनी रही है अब समय आगया है के वर्तमान सरकार से पीड़ित जनता को जागरूक किया जाये वही अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष अरशद अली ने शहनवाज़ आलम का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि नगर के कार्यकर्ता प्रियंका गांधी जी के हाथों को मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे घर घर जा कर लोगों का रुझान पार्टी की ओर करेंगे सपा बसपा के दोह मुहे रवैय्ये से जनता को अवगत कराएंगे आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को भारी जीत दिलाएंगे ! इस अवसर पर वरिष्ठ नेता तस्लीम उद्दीन मीडिया प्रभारी एम.टी.क़ादरी तालिब अहमद नुरुल क़ुरैशी मो.अरमान कमाल अली परवेज़ खान इरफ़ान-उल-हक फ़ारूक़ी आदि उपस्थित थे !!


Share: