छत्तीसगढ़ स्थित जलप्रपात में 7 लोग डूबें
श्रीमती अल्का त्रिपाठी।
छत्तीसगढ़ स्थित जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए थे मध्यप्रदेश के 15 लोग।
शहडोल। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विकासखंड स्थित रमदहा जलप्रपात में 7 लोगों के डूबने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जयंत एवं नवानगर थाना क्षेत्र के तीन परिवार के 15 सदस्य रमदहा जलप्रपात घूमने गए थे।
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला स्थित रमदहा जलप्रपात घने जंगलों के बीच में है जहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। बनास नदी पर स्थित इस जलप्रपात में लगभग 120 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है इसकी चौड़ाई लगभग 25 फीट है।
पुलिस के मुताबिक सिंगरौली जिले के नवानगर जयंत थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 परिवार के 15 सदस्य पिकनिक मनाने के लिए छत्तीसगढ़ जिले की रमदहा गए हुए थे जहां 7 लोगों के डूबने की खबर मिली है जिसमें एक युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। खबर लिखे जाने तक अन्य की तलाश के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग कर रही है।