पलामू जिले के पाटन मे मना 73वा वन महोत्सव समारोह
बेनी माधव सिंह।
छेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया समारोह का शुभारंभ।
पलामू जिले के पाटन स्थित राजकीय मध्य विद्यालय दिपौवा के प्रांगण मे 73 वा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ । समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती पुष्पा देवी ने कहा कि महुआ के सीजन में ग्रामीणों द्वारा महुआ चुनने के लिए सफाई के ख्याल से महुआ पेड के पास आग लगा देते हैं। इससे आग हजारों एकड़ में फैल जाता है ।इसके चलते हजारों पेड़ पौधे तथा सैकड़ों पशु पक्षी को नुकसान पहुंचता है। इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए ।प्रत्येक वर्ष ग्रामीणों के महुआ के लिए सफाई करने के उद्देश्य से किय गये आगजनी से बड़े पैमाने पर वनों का प्रतिवर्ष हरास होओरहा है ।इस मामले पर रोक लगाने हेतु आगामी विधानसभा के शिशिर सत्र में विधानसभा के पटल पर रखेंगे तथा वनों में आगजनी पर रोक लगाने की मांग करेंगे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहां की पर्यावरण सुरक्षा के लिए देश की कुल भूभाग के 33% क्षेत्रफल पर वन होना चाहिए ।परंतु दुर्भाग्य वस वर्तमान मे मात्र 16 परसेंट भू -भाग पर वनों का अस्तित्व बच गया है । इसलिए समय की मांग है कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक भूभाग पर पेड़ पौधों का लगाना सुनिश्चित किया जाए।सरकार द्वारा मुख्यंमत्री जनवन योजनाके तहत खेती से बचे जमीन पर पेड लगाने की योजना की शुरुआत सरकार द्वारा की गई है ।छेत्रीय जनता को इसका लाभ उठाकर फलदार तथा इमारती पौधा लगाना चाहिए। इससे पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ एक सामूहिक संपति का सृजन भी होगा ।कार्यक्रम में पलामू के ए .सी. एफ. रामसूरत प्रसाद ,रुदीडीह पंचायत के मुखिया टी पी मेहता वन प्रमंडल पलामू के प्रधान लेखापाल शंकर श्रीवास्तव ,वनपाल पंचम कुमार दुबे पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर पांडे विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, अभिषेक सिंह ,प्रमोद कुमार सिंह ,नवीन कुमार सिंह ,राधेश्याम मेहता जनेंद्रयादव के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम के अन्त मे पलामू के ए सी एफ रामसूरत प्रसाद ने कार्यक्रम मे पधारने के लिए गणमान्य अतिथियो के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।