पलामू जिले में कम बरसात के कारण अकाल की भयावह स्थिति

Share:

संपूर्ण माया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू।

बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने की आवश्यकता –विधायक पुष्पा।

पलामू जिले में बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने की आवश्यकता है ।विगत खरीफ मौसम में जरूरत से आधी वर्षा पात होने के कारण संपूर्ण पलामू जिला भयंकर अकाल एवं सुखाड़ की चपेट में है ।उक्त बातें पाटन छतरपुर के विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने मुख्यमंत्री के पलामू दौरे के क्रम में मुलाकात कर मांग पत्र सौपी। मांगपत्र के माध्यम से विधायक ने कहा कि पलामू जिले में किसानों तथा दैनिक मजदूरों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। खरीफ के मौसम में कम वर्षा के कारण भदई तथा अगहनी दोनो फसल पूर्ण रूप से मारा गया है । जिससे कृषि मजदूर तथा दैनिक मजदूरों के अलावे छोटे किसानों के समक्ष भूखमरी तथा अपने पशुओं को जिंदा रखने की चुनौती पेश आ रही है। इसके चलते बड़े पैमाने पर कृषि मजदूर तथा दैनिक मजदूरों के समक्ष रोजगार एवं रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसी स्थिति में झारखंड सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने की आवश्यकता है ।तभी इस क्षेत्र के नागरिकों को अकाल की चपेट से निकाला जा सकता है ।सरकारी विभाग के कर्मचारियों की मनमानी के कारण मनरेगा योजना का दोषपूर्ण संचालन ,निर्धारित मापदंडों के आधार पर कार्यवाही नही होने तथा इसमे आन्तरिक रूप से ठेकेदारी प्रथा हावी होने से से दैनिक मजदूरों के समक्ष पलायन की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस पर सरकार को तत्काल कदम उठाकर राहत कार्य चलाए जाने की जरूरत है ।आज सरकार का प्राथमिकता पलायन रोकने का प्रयास होना चाहिए ।


Share: