दक्षिण दमदम में डेंगू मच्छर का लार्वा खोज निकालने पर पुरस्कार की घोषणा

Share:

गंगा ‘अनु’।
कोलकाता में ठण्ड बढ़ने के साथ-साथ मच्छरों का उत्पात भी बढ़ चुका है। इस बीच लगभग सभी जगहों पर डेंगू का प्रकोप भी दिनोदिन तेजी से बढ़ने के साथ-साथ इससे मृतकों की संख्या में भी तेजी से देखी जा रही है। इसे देखते हुए उत्तर २४ परगना जिला अंतर्गत दक्षिण दमदम में डेंगू मच्छर का लार्वा खोज निकालने पर पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दक्षिण दमदम नगरपालिका के १५ नंबर वार्ड के पार्षद देवाशीष बनर्जी ने यह घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण दमदम नगरपालिका इलाके में डेंगू से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हाल में मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में तीन लोगो की मौत, डेंगू से हो चुकी है। इसे देखते हुए इस इलाके के नगरपालिका के प्रतिनिधियों ने कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया है। लेकिन इससे कोई विशेष लाभ नहीं हुआ है। इसे देखते हुए अब दक्षिण दमदम नगरपालिका के तरफ से डेंगू का लार्वा खोजने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में दक्षिण दमदम नगरपालिका के १५ नंबर वार्ड के पार्षद देवाशीष बनर्जी ने पुरस्कार की घोषणा की है. बताया गया है कि डेंगू के खिलाफ कई विशेष कदम उठाये गए है। यहां तक कि इलाके में मच्छर मारने के तेल का भी छिड़काव किया गया है।

बताया गया है कि दो दिनों पहले ही डेंगू से दक्षिण नगरपालिका के नागेरबाजार की रहने वाली एक महिला की मौत हुई है। इसे लेकर इलाके में काफी तनाव का माहौल है। यहां तक कि जिस नर्सिंग होम में वह भर्ती थी उसके खिलाफ चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृत महिला के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। परिजनों का दावा है कि पहले नर्सिंग होम की तरफ से कहा गया कि रोगी को यकृत के संक्रमित है। लेकिन बाद में कहा गया कि डेंगू से उसकी मौत हुई है। बाद में परिजनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नियंत्रण के लिए नर्सिंग होम प्रबंधन की तरफ से पुलिस बुलाया गया।


Share: