दीवार गिरने से सरवन मिस्त्री हुए गंभीर रूप से घायल।एम एम सी एच मे भर्ती।

Share:

संपूर्ण माया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू( बेनी माधव सिंह) ।

फोरलेन चौडी करण मे शिवालया कंपनी के द्वारा गिराया जारहा था दिवार।

पलामू जिले के हरिहरगंज एनएच 98 में फोरलेन चौड़ीकरण निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मंगलवार को सड़क किनारे मकान तोड़ने के दौरान दीवार गिरने से दबकर सरवन मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना करीब 3:00 अपराहन की है। घटना के बाद स्वजन सहित आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 98 को जाम कर दिया है ।जिसमें सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 98 किनारे ढाबकला गांव में अंचलाधिकारी बासुदेव राय की मौजूदगी में शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन से अधिगृहित भूमि पर बने मकान को तोड़ा जा रहा था ।दीवार गिराने के क्रम में चपेट में आकर मकान मालिक सरवन मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिसे इलाज के लिए ले डाल्टनगंज ले जाया गया है। घायल की पत्नी जीरामणि देवी ने बताया कि प्रबंधन से मकान हटाने के लिए 1 दिन का और समय मांगा जा रहा था, किंतु जबरन मकान गिराया जा रहा था जिससे उसके पति दीवार से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जाम स्थल पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है। समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम नहीं हटाया गया है ।इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी बासुदेव राय ने बताया कि उक्त घायल व्यक्ति के मकान का मुआवजा 2 माह पहले दे दिया गया है तथा 1 सप्ताह पहले मकान गिराए जाने की नोटिस दी गई थी ।स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि सरवन मिस्त्री ने मकान गिराने के लिए 2 दिन का और समय मांग रहा था जो किसी प्रकार गलत नहीं था कंपनी के द्वारा मनमानी तथा निर्माण में लगे कर्मचारियों की लापरवाही का परिणाम स्वरूप अधेड प्रौढ ब्यक्ति को शारीरिक नुकसान पहुंचाया गया ।इससे जनता काफी आक्रोशित होकर सड़क जाम को अंजाम दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल सरवन मिस्त्री को तत्काल मुआवजा तथा पूरा इलाज कराए जाने की मांग की है ।


Share: