कार्तिक पूर्णिमा ‌मेले को लेकर स़ंसय

Share:

राधे श्याम तिवारी,अमित कुमार गर्ग।

जहां दुकानें सजनी चाहिए थी वहां एक दम सुनसान।

गोण्डा। पौणिक एतिहासिक सोनबरसा पोखरा संयंत्र कार्तिक पूर्णिमा का मेला हर बर्ष की अपेक्षा इस बर्ष कोरोना कोविड 19 की वजह से मात्र श्रद्धा दिखाई दे रहा है जहा अधिक दुकानें झुला, मनोरंजन जैसे बच्चों के लिए लगाते थे इस साल मेला आयोजन फीका नजर आ रहा है।
ऐसा इस लिए की शासन प्रशासन द्वारा भीड भाड पर रोक लगाने की वजह से मात्र गिनी चुनी दुकानें दिखाई दे ।अभी तक सुनसान। वहीं मेले में आने वाले दुकानदारों को शासन डर है कहीं लेने के देने ना पड़ जाय।
जनपद में कार्तिक पूर्णिमा को तिर्रेमनोरामा,ईश्वर नन्द कुट्टी, राजगढ़,पथरी, सहित अन्य स्थलों पर मेला लगता है। लेकिन इस साल कोरोना जैसी महामारी के चलतै सभी पर पानी फेर दिया जहां भाव्य मेला लगता था। बच्चों को मेले को लेकर काफी उम्मीदें उत्साह दिखाई पड़ता रहा।मेरे मे जाने‌के लिए लोगो मे खासा एक अलग उत्साह बना रहता था आज एक दम भिन्न नजर आ रहा है पहले से ही मेला में दुकानें सज जाती थी ।आज नाम मात्र की गिनती चुनी दुकानें वह भी शासन के भय के कारण कहीं पुलिस हटवाने न पहुंच जाय।। मन्दिर के महन्त संत छोटे बाबा ने कहा कि हर साल मेले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मीटिंग होती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।मेरे तरफ से किसी भी तरह से मेला आयोजन नहीं किया गया है।मेला लगेगा या नहीं इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
शासनादेश का पालन करना चाहिए ।
वही थाना क्षेत्र मोती गंज अन्तर्गत राजगढ़ मेले को लेकर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर से बात की गयी तो श्री सोनकर ने बताया एस डीएम सदर के आदेश पर इस बर्ष मेला का आयोजन नहीं होगा इस लिए राजगढ़ का मेला नहीं लगेगा।वही थाना अध्यक्ष धानेपुर गोरखनाथ सरोज ने बताया देवरिया अलावल गांव स्थित हजरत अली मुल्ला शाह कादरी कि सालाना उर्स के कमेटी मेम्बरो को चेतावनी देते हुए बताया की किसी भी तरह से मेला जैसा आयोजन नहीं होगा।सिर्फ मजार पर सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए जियारत कर किया जा सकता है। शासनादेश का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की जा सकती है।

सुरक्षित रहे भीड भाड से खुद बचे औरो को बचाये।।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *