योगी का ऐलान प्रयागराज में फंसे छात्रों को पहुंचायेंगे घर

Share:

२८ अप्रैल । प्रयागराज में देश व प्रदेश के फंसे हजारों प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए योगी सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। सरकार ने घोषणा की है कि प्रयागराज में लॉकडाउन के कारण फंसे विद्यार्थियों को रोडवेज की बसों से उनके घरों को भेजा जाएगा।

प्रतियोगी विद्यार्थियों की सुरक्षा का भी पर्याप्त इंतजाम किया जाएगा। तमाम नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन को करीब सप्ताहभर पहले ही प्रतियोगी छात्रों की समस्या से तब  अवगत कराया था, जब उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे प्रदेश के छात्रों को उत्तर प्रदेश में लाया था उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव व सूचना अवनीश अवस्थी ने सोमवार की शाम को कहा कि प्रयागराज के छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए प्रत्येक बस में पुलिस आरक्षी छात्र-छात्राओं को गंतव्य स्थल तक ले जाएंगे।

बसों की व्यवस्था, जनपदानुसार छात्र-छात्राओं के लिए अलग से होगी। प्रयागराज में बसें तीन स्थानों से चलेंगी। विद्यार्थियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 300 बसें लगाई जाएंगी। छात्र-छात्राओं के लिए यह मुख्यमंत्री जी का तोहफा है। कहा कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया है कि प्रयागराज में प्रदेश के अन्य जनपदों के छात्र-छात्राएं, जो विश्वविद्यालय में पढ़ाई या परीक्षाओं की तैयारी आदि कर रहे थे, वे वहां फंसे हुए हैं। यदि अन्य प्रदेशों के छात्र-छात्राओं को उनकी प्रदेश सरकार ले जाना चाहेगी तो उन्हें भी अनुमति दी जाएगी। यह चरणबद्ध प्रक्रिया है। छात्र-छात्राओं से निवेदन है कि वे कोई जल्दबाजी न करें, जिला प्रशासन उनकी पूरी व्यवस्था करेगा। ज्ञातव्य है कि प्रयागराज में पूरे देश भर के लाखों छात्र रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं,जो अचानक लाकडाउन की घोषणा से फंस गए हैंऔर उनके पास राशन भी समाप्त हो गया है।

सौरभ सिंह सोमवंशी मो० 9696110069


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *