सड़के विकास की पैमाना होती है ‐ मनोज कुमार।

Share:

बेनीमाधव सिंह।

इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने कहा कि विधानसभा अंतर्गत सभी सड़कों का निर्माण तथा जीर्णोद्धार उनकी प्राथमिकता में है। सड़क के मामले में छतरपुर विधानसभा जिले में अव्वल साबित होगी। इस अवसर पर भाजपा कार्यसमिति सदस्य सह प्रतिनिधि अशोक तिवारी पाटन विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, पड़वा प्रखंड अध्यक्ष भाजपा मंडल जमुना प्रसाद सिंह, बुधन मेहता समाजसेवी अशोक कुमार सिंह, अनंत सिंह ,रविंद्र कुमार सिंह, राकेश पांडे ,रंजय कुमार सिंह, जैनेंद्र यादव राधेश्याम मेहता ,के अलावे कई गणमान्य लोग एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने कहा कि पलामू जिले में पाटन तथा पाकी खराब सड़कों के लिए जाना जाता था ।लेकिन वह अब इतिहास की बात हो चुकी है ।आज पलामू जिले में पाटन और पाकी दोनों सड़को की गिनती अच्छे और आधुनिक सडको मे होती है ।कार्यक्रम के अंत में भाजपा पंडवा मंडल अध्यक्ष जमुना प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया ।

पलामू जिला अंतर्गत प्रखड प्रखंड मुख्यालय से पाटन प्रखंड तक की जर्जर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी। इस अवसर पर पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि सड़के विकास की पैमाना होती है। सड़कों के माध्यम से ही विकास की मंजिल तय होती है। ज्ञातव्य हो कि पाटन पंडवा से पाटन तक की सड़क रखरखाव के अभाव में इन दिनों जर्जर हो गई थी इस सड़क निर्माण कार्य योजना राशि 6करोड़ 45लाख रुपए की लागत से निर्मित होगी ।


Share: