एसएससी पैनल के तत्कालीन सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा की गिरफ्तारी के आदेश पर दिलीप घोष ने कसा तंज

Share:

गंगा ‘अनु’

कोलकाता, 05 अप्रैल। मंगलवार को एसएससी पैनल के तत्कालीन सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं जिस पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने तंज कसा है। इस मामले में उन्होंने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि ममता के लिए सीबीआई का डर असली !! पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने कोलकाता उच्च न्यायालय से अपील की कि यदि न्यायालय निर्देश देता है, तो वे उन सभी भर्ती प्रक्रियाओं को रद्द करने के लिए तैयार हैं जिनमें अनियमितताएं हुई थीं। यह हास्यास्पद और दुखद है कि अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें पूरी भर्ती प्रक्रिया रद्द करनी पड़ती है !!उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली और पैनल की मियाद खत्म होने के बावजूद 90 से अधिक लोगों की नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट सख्त हो गया है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने एसएससी पैनल के तत्कालीन सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा को आवश्यकता पड़ने पर गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा है। उन्होंने कहा है कि सिन्हा ही मुख्य अपराधी हैं। उससे सघन पूछताछ जरूरी है। गत गुरुवार रात ढाई बजे तक सिन्हा से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की थी। उन्हें आज मंगलवार को जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होना था लेकिन वे नहीं पहुंचे जिसके बाद कोर्ट ने उपरोक्त सख्त आदेश दिया है।


Share: