आगामी 14 मार्च 2023 को रांची मोरहाबादी में आयोजित अनुसूचित जाति अधिकार मार्च को सफल बनाने के लिए कल अम्बेडकर चौक डोरंडा से न्याय रथ रवाना होगा

Share:

बेनीमामधव सिंह:

अम्बेडकर ग्राम रबदा(नावाबाजार)आज अम्बेडकर ग्राम रबदा स्थित झारखण्ड क्रांति मंच के आवासीय कार्यालय में मंच के संस्थापक केन्द्रीय अध्यक्ष सह अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया है कि झारखण्ड प्रदेश में निवास करनेवाले 60 लाख से ज्यादा आबादी वाले अनुसूचित जाति के साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जानबूझकर किए जा रहे भीषण अन्याय के खिलाफ आगामी 14 मार्च 2023 को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित विशाल अनुसूचित जाति अधिकार मार्च को सफल बनाने के लिए कल यानी 26 फरवरी 2023 को रांची हाईकोर्ट स्थित परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष प्रात: 11:00 बजे दिन में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०आर०पी०रंजन समेत महासभा के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा हरी झण्डी दिखलाकर राज्य के पांचों प्रमण्डलों में भ्रमण/प्रचार के लिए रवाना किया जाएगा। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि झारखण्ड में 22 उपजातियों में बंटे अनुसूचित जाति के वैसे तो 9 विधायक व 1 सांसद आरक्षित सीटों से निर्वाचित होते हैं, लेकिन दु:ख की बात है कि दल विशेष की गुलामी के कारण अनुसूचित जाति के साथ हो रहे भीषण अन्याय पर मौन व्रत साधे रहते हैं,जो निंदनीय है। वार्ता में आदिवासियों की तरह अनुसूचित जाति के लिए एक बार जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने,ठीका,पट्टा,कोटा, परमिट,सुरक्षा के लिए राइफल/बन्दूकों के लाइसेंस उपलब्ध कराने, अनुसूचित जाति आयोग का शीघ्र अध्यक्ष मनोनीत करने, झारखण्ड कैबिनेट में अनुसूचित जाति का शीघ्र प्रतिनिधित्व देने, अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम में आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने, पूर्नगठन आयोग के अनुसंशा के आलोक में अनुसूचित जाति के लिए चतरा लोकसभा आरक्षित करने समेत आबादी के अनुपात में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाने समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए अधिकार मार्च में आवाज बुलन्द किया जाएगा। वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में न्याय रथ का आगमन पलामू प्रमंडल में होगा,जिसके माध्यम से अधिकार मार्च को सफल बनाने हेतू नुक्कड़ सभाएं व प्रचार-प्रसार किए जायेंगे। वार्ता के अंत में पलामू प्रमंडल समेत झारखण्ड के समस्त अनुसूचित जाति समाज के लोगों से तन-मन व धन से सहयोग कर न्याय रथ के माध्यम से अधिकार मार्च को सफल बनाने की अपील की है।


Share: