कारखास और हल्का सिपाहियों के बीच वसूली को लेकर छिडी जंग

Share:

गो तस्करी का दागी सिपाही पश्चिमशरीरा का बना कारखाश। कौशाम्बी। पश्चिमशरीरा थाना मे तैनात कारखाश सिपाही को गो-तस्करी के आरोप मे कोखराज थाना से तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता सस्पेन्ड किया गया था । लेकिन पश्चिम शरीरा मे भी अपनी पुरानी हरकतों से बाज नही आ रहा है । इन दिनों इस कारखास सिपाही से और बीट के सिपाहियों मे जंग छिडी है । कारखाश सिपाही इलाके की भांग की दूकान मे बिक रहे गांजा की दूकानों से ,ओवर लोड बालू वाहनों से ,ओवर लोड गिटटी वाहनों की इंट्री फीस वसूली और वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली के लिए चर्चा मे है । इस पर किसी का अंकुश नही है । यदि हल्के के सिपाही रोक लगाने की कोशिश करते है तो सीधे कहता है । जिसने मुझे वसूली मे लगाया है जाकर उससे बात कर लो । इतना ही कारखाश सिपाही और इलाकाई सिपाहियों मे वसूली को लेकर जंग छिडी है ।कारखाश की कारस्तानी इलाके मे जाहिर है । सरकारी बोलेरो लेकर इलाके मे घूम घूम कर वसूली करना इसका काम है ।बिना इसकी सहमति के कोई कार्य नही होता है ।बीते पखवारे बैरमपुर के प्रेमी युगल थाना मे बैठाए गये थे ।जिन्हे छोडने के लिए उच्चाधिकारियों ने निर्देश दिए थे । प्रेमी को छोडते समय उसकी मां से तीन हजार रूपये इसने लिए जिसमे सभी नोट दो,दो सौ के थे । वसूली के लिए हमेशा जिले मे भी चर्चित रहा है । पूर्व एसपी अभिनंदन सिंह के पास भी इसकी शिकायत हुई थी लेकिन स्थानान्तरण होने के कारण कार्यवाही से भच गया था । यदि वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने चांज कराई तो इसके काले कारनामे सामने आ जाएगे और इसके विरुद्ध कार्यवाही निश्चित होगी।


Share: