पुलिस ने रिटायर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ में उनके आवास से किया गिरफ्तार

Share:

डॉक्टर अजय ओझा।

नई दिल्ली, 28 अगस्त। मऊ के घोसी से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिटायर आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने सेवानिवृत आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ में उनके आवास से गिरफ्तार किया, उनको हजरतगंज कोतवाली में रखा गया है। अमित ठाकुर वहां पर हंगामा कर रहे हैं, उनकी पत्नी नूतन ठाकुर भी इस दौरान हजरतगंज कोतवाली पहुंची हैं।

पीड़िता ने दिल्ली में आत्मदाह से पहले इस मामले में इंटरनेट मीडिया पर जारी बयान में पूर्व आईपीएस को माफिया मुख्तार अंसारी के इशारे पर बचाने का आरोप लगाते हुए मानसिक शोषण के साथ न्याय से वंचित करने का आरोप लगाया था। बसपा सांसद अतुल राय पर आरोप लगाने वाली पीड़िता के मामले में हुई एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व आईपीएस की गिरफ्तारी हुई है। पीड़िता ने मुख्तार अंसारी की शह पर दुष्कर्म के आरोपी अतुल राय को बचाने के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ऊपर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप था। जांच में यह सही पाए जाने पर हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व आईपीएस को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।घोसी से बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगानी वाली लड़की और दुष्कर्म के मामले में गवाह के नई दिल्ली में आग लगाकर आत्मदाह करने के बाद से जबरिया रिटायर आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर की मुश्किल बढ़ गई थी। आत्मदाह मामले की जांच करने वाली एसआइटी ने अमिताभ ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद से उनके घर के बाहर लगातार पुलिस तैनात थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद आज अमिताभ ठाकुर को गोमतीनगर में उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको दुष्कर्म पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आज एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हुई है। इनके खिलाफ मुख्तार अंसारी की शह पर दुष्कर्म के आरोपी अतुल राय को बचाने के लिए पीड़िता ने आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने बीते दिनों नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह कर लिया था। 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के साथ ही बीते कई महीनों ने इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव रिटायर आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने लम्बे समय से सरकार के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर बेहद मुखर भी हैं। बीते दिनों ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर या फिर कही से भी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद मामला काफी गरम हो गया है।

आई पी एस अफसर को खींचते हुए ले गई पुलिस, टांगकर गाड़ी में डाला…video चर्चा में

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक केस के सिलसिले में शुक्रवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को जब पुलिस हिरासत में लेने पहुंची तो इस दौरान उन्होंने पुलिस के साथ जाने से साफ मना कर दिया| जिसके बाद पुलिस जबरदस्ती उन्हें अपनी गाड़ी तक लेकर गई| इस बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पुलिस के साथ गाड़ी तक न जाने के लिए पूरा जोर लगाते रहे लेकिन पुलिस ने उन्हें खींचते हुए गाड़ी तक ले गई और टांगकर गाड़ी में डाल दिया| इस दौरान उन्होंने एक पुलिसकर्मी पर हाथ भी उठाया| अब इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है|

कांग्रेस ने साधा निशाना ….

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा- ये व्यक्ति कोई गुंडा या आतंकवादी नही है बल्कि उप्र के पूर्व आई पी एस अधिकारी अमिताभ ठाकुर हैं , हाल में ही मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट यानि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था| अब मुकदमों का दौर शुरू हो चुका है|


Share: