झारखंड के पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण जरूरी :दीपक गुप्ता

Share:

बेनीमामधव सिंह।

संवाद सूत्र नावा बाजार (पलामू): झारखंड में आसन्न पंचायत चुनाव में आरक्षण की त्रुटियों को सुधार कर ओबीसी वर्ग को उचित सभागिता व सम्मान देने की जरूरत है। ओबिसी के अधिकार छीनने का प्रयास का सहन नहीं किया जाएगा। उक्त बातें नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के इटको पंचायत मुखिया अजय कुमार उर्फ दीपक गुप्ता ने कहीं। वे अपने आवास पर संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि ओबिसी वर्ग को उनका अधिकार दिलाने के बाद ही चुनाव होना चाहिए। जिस तरह दूसरे राज्यों में पंचायत चुनाव में ओबीसी के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है ।उसी तरह झारखंड में भी सरकार ओबीसी का आरक्षण सुनिश्चित करें ।साथ ही इस बात की भी समीक्षा होनी चाहिए कि आखिर दूसरे राज्य में ओबीसी को आरक्षण और अधिकार जब मिल रहा है तो यहां क्यों नहीं ।यदि रोस्टर का प्लान किए बिना सीटों के आरक्षण का निर्धारण कर दिया गया है तो इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। यह मसला काफी महत्वपूर्ण है ।इसकी अनदेखी का चुनाव कराना ओबीसी वर्ग के लोगों को उनका हक व अधिकार से वंचित करने के एक सोची समझी साजिश होगी ।इस मुद्दे के प्रति सरकार गंभीर हो इसके लिए जरूरी है कि सारे ओबीसी जनप्रतिनिधि भी सदन में एक होकर इस सवाल को गंभीरता से रखें।


Share: