आवास निर्माण कार्य में कोताही बरतने वालों की अब खैर नहीं, दर्ज होगी प्राथमिकी

Share:

बेनीमामधव सिंह। 

6 वर्षों से है आवास निर्माण कार्य अधूरा
फोटो कैप्शन : प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को निर्माण कार्य पूरा कराने को ले निर्देश देते हुए जिला प्रशासन ने
 प्रधानमंत्री आवास लाभुकों के द्वारा प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त करने के बाद भी निर्माण कार्य में रुचि नहीं दिखाई जा रही। ऐसे आवास लाभुकों की अब खैर नहीं। इनके द्वारा निर्माण कार्य में कोताही बरता जाना अनियमितता का मामला बनता है। ऐसे में लाभुकों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही भुगतान किए गए पैसे वापस कराने की दिशा में सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। उक्त बातें प्रधानमंत्री आवास के जिला कोऑर्डिनेटर ने कहा।  पलामू प्रमंडल  छेत्र के लाभुकों  के साथ प्रत्येक घरों का भ्रमण कर लोगों को आगाह किया गया है। कई आवास लाभुक वित्तीय वर्ष 16-17 में राशि प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर रखे हैं। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अगर एक सप्ताह में अधूरे आवास कार्य को पूरा नहीं किया गया तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले लाभुकों को चिन्हित करने को लेकर थाना पुलिस बल को भी साथ लेकर चल रहे हैं। ताकि आगे की कार्रवाई में विलंब ना हो। परशाशन ने बताया कि लंबित आवास लाभुकों का सूची संबंधित थाने को उपलब्ध कराई जा रही है।  यह कार्रवाई सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में ऐसी ही स्थिति बनी है। समय रहते निर्माण कार्य को पूरा करा लें। 


Share: