शिव मूर्ति रमाशंकर शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरपुर मकनपुर ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई- प्राचार्य
जतिन कुमार चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ ।
प्रतापगढ़/मकूनपुर । संस्थान के प्रधानाचार्य के दिशा निर्देश के अनुसार बच्चों के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूक रैली ।यह रैली विद्यालय प्रांगण से मकूनपुर चौराहे तक निकाली गई यह मतदाता रैली ।लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक साथ में शिक्षक व शिक्षिकाएं रही मौजूद।
बालक और बालिकाओ के द्वारा कहा गया कि प्रतापगढ़ ने भरी उड़ान , 27 फरवरी 2022 को करो मतदान ।
हम सब ने ठाना है मतदान का फर्ज निभाना है।