योगी की शख्सियत व सरकार के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती रीना सिंह की पुस्तक

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी ।
नई दिल्ली । सामाजिक कार्यकर्ता व सुप्रीम कोर्ट की चर्चित अधिवक्ता रीना एन सिंह की किताब “योगी आदित्यनाथ लोक कल्याण के पथ पर” उनके व्यक्तित्व व सरकार के द्वारा लिए गए निर्णयों,बनाई गई नीतियों के साथ उनके व्यक्तित्व के अनछुए पहलुओं को भी उजागर करती है। किताब में बताया गया है कि किस तरह से उत्तराखंड स्थित एक छोटे से गांव पचूर में पैदा हुआ अजय सिंह बिष्ट देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बन गया, कैसे उसने राजधर्म को आगे रखा और सब कुछ छोड़कर उसी पर अडिग रहा। कैसे नैतिकता के साथ-साथ निर्भीकता और निष्काम से उत्तर प्रदेश की सेवा योगी कर रहे हैं।कैसे उनके फैसले गेम चेंजर साबित हो रहे हैं, योगी आदित्यनाथ ने अभी तक की सबसे भयानक विभीषिका कोरोना से कैसे निपटने की योजना बनाई, व उसमें सफल रहे। कैसे उन्होंने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त किया और अभी बहुत कुछ कर रहे हैं।आज परिणाम यह है कि देशभर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सर्वाधिक चर्चित नेताओं में से एक हैं। किताब में हिंदुत्व की सम्मानित पीठ गोरक्षपीठ के महंथ रहे योगी आदित्यनाथ के गुरु व 1991 में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण आंदोलन की अगुवाई करने वाले महंथ अवैद्यनाथ के बारे में भी चर्चा की गई है। किताब में कई रंगीन चित्र भी है जो योगी आदित्यनाथ की शख्सियत को दर्शाते हैं। यह किताब अमेजॉन व फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है।

किताब में हरियाणा के राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अन्नामलाई, गोरखपुर के सांसद रवि किशन समेत कई सांसदों व मंत्रियों के संदेश भी है। किताब की लेखिका व सामाजिक कार्यकर्ता रीना एन सिंह सुप्रीम कोर्ट की जानी-मानी अधिवक्ता के साथ-साथ प्रख्यात लेखिका भी हैं, वह टैक्स मामलों की जानकार भी है। रीना सिंह देशभर में सेना से जुड़े हुए लोगों व आर्थिक कमजोर लोगों की निशुल्क पैरवी के लिए जानी जाती हैं,वह अपनी संस्था के माध्यम से शिक्षा व स्वास्थ्य हेतु लोगों की बड़े पैमाने पर आर्थिक मदद भी करती रहती हैं। वह यूके सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस हेतु रजिस्टर्ड है। रीना सिंह अक्सर कानूनी मुद्दों पर टीवी चैनलों की बहसों में शामिल होती रहती हैं।


Share: