जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) और झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की संयुक्त बैठक संपन्न

Share:

डॉ अजय ओझा।

जीतो के महिला विंग एवं युवा विंग के उभरते उद्यमियों को एफजेसीसीआई द्वारा किया गया सम्मानित।

रांची, 8 दिसंबर । 7 दिसंबर को एफजेसीसीआई के कार्यालय में जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गेनाइजेशन ( जीतो) और झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की संयुक्त बैठक हुई । जिसमें जीतो के मुख्य महिला एवम युवा विंग के उभरते उद्यमियों को एफजेसीसीआइ के अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया ।

बैठक में जीतो के चार्टर चेयरमैन प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष राज कुमार रामपुरिया जो की बैठक का नेतृत्व कर रहे थे, मुख्य सचिव अनंत जैन, जीतो महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पाटनी, जीतो यूथ विंग के अध्यक्ष देवेश जैन, मुख्य सचिव वैभव जैन और झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री , उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, संयुक्त सचिव रोहित पोद्दार एवं शैलेश अग्रवाल तथा प्रवक्ता ज्योति कुमारी उपस्थित थीं।

आयोजन के पुरस्कारी प्रिया जैन ( टाइनी तो टॉल), झरना कोठरी (ग्रीन स्टूडियो), आकांक्षा सेठी ( सर्टिफाइड न्यूट्रिशन एंड फिटनेस कंसल्टेंट), विनीता सेठी ( डी .डी एंटरप्राइजेज), सूची जैन ( हृती बुटीक), नितेश जैन ( विंडो सीट), संयम जैन ( वर्धमान टाइल्स), देवेश जैन (पीएमपीके), अनिमेष जैन (सी.न.गारमेंट्स), वैभव जैन ( सी.न.डिजिटल ), सिद्धार्थ जैन ( कीटालो) थे। यह जानकारी जीतो प्रवक्ता पायल जैन गोधा ने दी ।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने व्यापार के बारे में जानकारी दी। किशोर मंत्री ने जीतो को हर क्षेत्र में सहायता देने का आश्वासन दिया तथा जीतो महिला विंग के उद्यमी सदस्यों को हर संभव मदद करने की घोषणा कर प्रोत्साहित किया।


Share: