कक्षा 10 की छात्रा सनबीम स्कूल अयोध्या के साथ बलात्कार कर हत्या की रजनिकांत श्रीवासतव ने निंदा की

Share:

यह घटना स्कूल /कॉलेज /यूनिवर्सिटी हो यह सभी शिक्षा का मंदिर है मंदिर को शुद्धता व आत्म ज्ञान का केंद्र है आज शिक्षा मंदिर को लोग प्रदूषित कर रहे हैं मै प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करता हू की ऐसे स्कूल का एनजीओ रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए और इनके सम्पूरण आए व्यय की ईडी से जांच कराई जाए और दोसियो को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाये और ऐसे कुकृत्य करने वाले स्कूलों पर लगाम लगाकर नजीर पेश किया जाए जिस से आने वाले भविष्य में ऐसी घटनाओं का पुनरावृति न हो सके आधुनिकता के दौर में आज हम पठन-पाठन के साथ अपने बच्चों नौनिहालों पर अपने खून पसीने की कमाई उनके भविष्य को संवारने में लगा रहे हैं ।

लेकिन आज शिक्षा एक व्यापार हो गया है व्यापार की भांति आज स्कूल कॉलेज अपना व्यापार कर रहे हैं और व्यापारिक मानसिकता की वजह से शिक्षा का स्तर भी गिरता जा रहा है जहां शिक्षा हमें शिक्षक के प्रति आदर और सम्मान का केंद्र हुआ करता था गुरु को आदर भाव से देखा जाता था आज वही गुरु परंपरा को कान्वेंट कल्चर प्रदूषित कर रही है अयोध्या में जो घटना घटी है वह शिक्षा के मंदिर पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है ऐसे प्राइवेट स्कूल पर लगाम लगानी चाहिए और उनकी मान्यता को खत्म करना चाहिए और ऐसे शिक्षक को दंड ऐसा देना चाहिए जो आने वाली पीढ़ी के लिए नजीर बने अयोध्या की घटना की घोर निंदा की जाती है गुरु और शिष्य की परंपरा को धूमिल करने वाली यह घटना मन को द्रवित कर देती है शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में रजनीकांत श्रीवास्तव , अवनीश श्रीवास्तव , राकेश श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव , पर्थ श्रीवास्तव , विपुल श्रीवास्तव , अनूप श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव , सत्य प्रकश श्रीवास्तव ,केसव सिन्हा , यथार्थ श्रीवास्तव , पवन श्रीवास्तव , प्रवीण श्रीवास्तव , प्रणव अस्थाना , आदि ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की।


Share: