ब्रेकिंग न्यूज़ प्रयागराज कोरोना अपडेट ४-जून-2020
प्रयागराज: आज गुरुवार दोपहर तक कोरोना संक्रमित तीन मरीज की रिपोर्ट मिल चुकी थी । इनमें एक प्रतापपुर के उगापुर, दूसरा मरीज झूंसी के आवास विकास कॉलोनी जबकि तीसरा मरीज धूमनगंज इलाके में हरवारा का रहने वाला है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव 111 मरीज मिले चुके हैं। तीनों मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री रही है। दो मुंबई से तो एक नोएडा से लौटा है। इनमें दो मरीज कुछ दिन पहले मुंबई से आए हैं। जबकि तीसरा मरीज नोएडा से लौटा है। जिले में अब 111 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।लगभग ७० लोग कोरोना से विजयी हो कर अपने अपने घर जा चुके है।