आजादी के रंग में रंगने लगा प्रयागराज

Share:

मनीष कपूर।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आज से आगाज हो चुका है।

जिसमे पहले दिन दिनांक 06 अगस्त 2022 को सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकारों ने युवा रंगकर्मी कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में प्रयागराज शहर के पार्क आजाद पार्क, सेल्फी प्वाइंट, सिविल लाइंस बस अड्डा, एवं एजी ऑफिस पर नुक्कड़ नाटक आजादी की कहानी, तिरंगे की जुबानी का मंचन किया।

मंचन में तिरंगे की कहानी पिंगली वैकेया बना कलाकार ने बहुत मार्मिक और रोचक ढंग से बताया। नुक्कड नाटकों में जब कलाकार आजादी के मायने बता रहे थे उस समय दर्शको का जोश और जुनून देखने लायक था बीच बीच में लगाते नारे मानो बता रहे थे की आजादी का त्योहार आ गया है।

कलाकारों में देवेंद्र राजभर, अरविंद यादव, हेमलता, हर्ष राजपाल, रहीम, प्रदीप, रोशनी मौर्य, शीतल कुमार ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

इस दौरान उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। यह अभियान लगातार 11 अगस्त तक चलेगा।


Share: