प्रयागराज न्यूज़ अपडेट: परीक्षण के तौर पर आज से प्रयागराज में खुल रही है दुकाने

Share:

प्रयागराज। कल मंगलवार को व्यापारियों के साथ दो चरण की बैठक के पश्चात, जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के तौर पर पहले सिविल लाइंस, कटरा और सुलेमसराय की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। तीनों बाजारों का चार दिन तक आंकलन करने के बाद जिला प्रशासन बाकी बाजारों को खोलने पर निर्णय लेगा। अब 24 तरह के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बुधवार, 20 मई से खुलेंगे। नौ तरह की दुकानें पूरे जिले में खुलेंगी। सात तरह की दुकानें रोजाना खुलेंगी। बाकी की दुकानों के लिए रोस्टर बनाया गया है। सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगे। फाइनेंसियल कंसलटेंट, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर व प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय अभी बंद रहेंगे।

मनमोहन चउराह, कटरा

जो दुकानें रोज खुलेंगी: हार्डवेयर व पेंट, सेनटरीवेयर, लोहा-सरिया, इलेक्ट्रिकल्स व इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो मोबाइल ऑटो पाट्र्स व टायर-ट्यूब, मिठाई की दुकानें, फल सब्जी व दूध, मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, ऑटो गैराज, टिंबर, चश्मा, बुक व स्टेशनरी, फर्नीचर व प्लाईवुड माइका, ज्वेलरी, कॉसमेटिक्स।

सुलेमसराय में दुकाने

जो दुकाने सोम, बुध व शुक्रवार को खुलेंगी: मोबाइल, बर्तन, प्रिंटिग प्रेस, ड्राई क्लीनर्स, स्पोट्र्स, गिफ्ट आइटम।

दुकानें जो मंगल, गुरु व शनिवार को खुलेंगी: कंप्यूटर व आईटी, रेडीमेड गारमेंट्स व साड़ी।

दुकानें जो अभी नहीं खुलेंगी: सैलून व ब्यूटी पार्लर, जूते-चप्पल की दुकान, टेलरिंग शॉप, फोटो स्टेट, सिनेमाघर, मॉल, जिम, तरणताल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, सभागार।


Share: