प्रतापगढ़ पुलिस के लिए ठेंगे पर एडीजी का आदेश

Share:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उम्मीदों पर किस तरह पलीता लगाया जा रहा है इसकी एक बानगी प्रतापगढ़ में देेेेखने को मिली है। जनपद के संडवा चंडिका के किशुनगंज बाजार के निकट मठिया संडवा चंडिका में अधिवक्ता अवधेश बहादुर सिंह का विद्यालय डी. एन. सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल स्थापित है जो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है, विद्यालय के रंगाई पुताई व अन्य कार्यों के लिए पीछे कुछ जमीन छोड़ दी गई थी, जिसके बगल में मठिया गांव का निवासी और उद्दंड प्रवृत्ति के राजकुमार वर्मा (दिनई), पुत्र स्वर्गीय कलहू वर्मा का खेत है वह विद्यालय की खाली जमीन कब्जाना चाहता है । कुदाल से उसने खाली जमीन काट लिया और अंतू थाने में शिकायत भी कर दिया थाने के सिपाही अमित कुमार घटना स्थल पर आये। सिपाही अमित के सामने दोनों पक्ष सरकारी नाप करानें को तैयार हुए।

थाना को लिखा गया शिकायत पत्र

सिपाही के जाने पर दूसरे दिन पत्नी रिश्तेदार और बच्चों के साथ फिर जमीन काटा, और अधिवक्ता व उनके परिवार के बाकी लोगों के साथ गाली गलौज किया, अधिवक्ता ने मामले की शिकायत दिनांक 12 मई को अंतू थाने में की गई, थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी की अनुपस्थिति में एस आई निकेत भारद्वाज ने कार्रवाई का आश्वासन दिया कोई कार्रवाई न होने पर दोबारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी से अधिवक्ता ने शिकायत की और उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया पुलिस के कुछ विभागीय अधिकारियों के अलावा प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, प्रयागराज रेंज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह और एडीजी प्रेम प्रकाश के कार्यालय से भी थाने 16 मई को निर्देशित किया गया तो एस ओ मनोज कुमार तिवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, अधिवक्ता के छोटे भाई और उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शैलेश सोमवंशी पंकज ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों में सिर्फ डीजीपी बचे हुए हैं बाकी सभी आदेश कर चुके हैं ।

ए डी जे जोन प्रयागराज के तरफ से प्रतापगढ़ पुलिस को ट्विटर द्वारा जानकारी देना व जाँच का आदेश

परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, उन्होंने कहा कि आरोपी को तत्काल पुलिस गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करें क्योंकि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है, अन्यथा कोई भी घटना घटित हो सकती है।

सौरभ सिंह सोमवंशी संडवा चंडिका(अंतू)


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *