प्रयागराज प्राधिकरण में हुई फर्जी रजिस्ट्री का आरोप
नैनी ,प्रयागराज। जीता जागता उदाहरण प्रयागराज जिले के प्रयागराज प्राधिकरण प्रयागराज पीडीए का है। नैनी एक परिवार ने आरोप लगाया है की प्राधिकरण के *जोनल अधिकारी आलोक पांडेय और राजस्व बाबू कमल वर्मा ने मोटी रकम के बदले फर्जी बैनामा पिछले मई के अंत में करछना में करा दिया। मामला तब सामने आया जब भवन एलाटी शोभा देवी के किरायेदारों व रिस्तेदारो को हुई। आरोप है की माफिया ने दूसरी महिला को शोभा देवी के जगह खडा कराकर बैनामा करा लिया था । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त भवन करीब 30 वर्ष पहले एलाट किया गया था। जिसका कब्जा एलाटी को मकान एलाट होने के बाद ही दे दिया गया था। यह भी जानकारी मिली है कि उक्त मकान की देखभाल गजराज सिंह लेबर कालोनी, नैनी करते थे। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है की कई वर्षों से अपना पिलर जमाये जोनल अधिकारी अपने जोनल में कई मकानों व प्लाटो को फर्जी तरीको से बैनामा कर चुके है। जब की उक्त भवन को 30 वर्ष पहले ही कब्जा PDA द्वारा दिया जा चुका है। जब की प्राधिकरण के नियम के अनुसार किसी भी भवन या प्लाट पर दोबारा कब्जा प्राधिकरण नही देता है। उक्त मकान के फर्जी बैनामे पर किरायेदारों व रिस्तेदारो ने प्राधिकरण के वीसी सहित जिले के आलाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की मांग की गई है। पत्र में यह भी बताया गया है की मूल भवन एलाटी शोभा देवी कई वर्षों से दूसरे प्रान्त में रहती है। समय देने पर शोभा देवी को अधिकारियों के समक्ष हाजिर किया जाएगा ।