प्रयागराज में बढ़ रहा है मासूम युवतियो का कत्ल
प्रयागराज : युवती की अगवा कर हत्या किया आरोपी युवक ने । घूरपुर इलाके में बुधवार की रात एक युवती की अगवा कर हत्या कर दी गई थी। युवती के भाई ने गांव के एक युवक दिनेश पर जताया शक। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग में अपहरण के बाद युवती की हुई हत्या।नित्यकर्म के लिए रात में घर से निकली थी युवती। आरोपी युवक ने युवती के हत्या की बात कबूल कर ली है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने युवती के घर से लगभग दो सौ मीटर दूर खेत से युवती का शव भी बरामद कर लिया। आरोपी दिनेश की गिरफ़्तारी हो गयी है और उसे जेल भेज दिया गया है
अरविंद कुमार।