सांसद विनोद सोनकर ने बाटें मास्क
सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने ‘भाजपा बूथ परिवार संपर्क अभियान’ के अंतर्गत आज चायल के चिल्ला शहबाजी ग्रामसभा के बूथ संख्या 198 में हजारो की संख्या मे घर-घर जाकर फेस कवर के लिये फेस मास्क का वितरण किया।
कल 12 जून 2020 का कार्यक्रम
कल भाजपा ‘बूथ परिवार संपर्क अभियान’ के अंतर्गत फेस कवर का वितरण किया जायेगा। स्थान: बूथ संख्या 320, ग्रामसभा हिनौता, मंझनपुर, कौशाम्बी । समय: 12 बजे ।
मनोज करवरिया मो० 6387244837