क्या प्रयागराज प्रशासन की नजरों में बदल गई हॉटस्पॉट की परिभाषा ?

Share:

प्रयागराज में बीते शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था जो राजरूपपुर क्षेत्र में साईं धाम अपार्टमेंट के निकट मंगताना बस्ती में मिला था। सुनील नाम का यह युवक लगभग दस दिन पहले मुंबई से लौटकर आया था जाँच में सुनील करोना पॉजिटिव पाया गया था । जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इस क्षेत्र की बैरकेडिंग कर आवागमन को रोक दिया था। यानी इस क्षेत्र को हॉट स्पॉट की तरह सील कर दिया गया था। परंतु मंगताना बस्ती को हॉट स्पॉट घोषित करने को लेकर जैसे प्रशासन की नजरों में हॉट स्पॉट की परिभाषा ही बदल गयी हैं ।

मांगताना बस्ती के लोगों को पीटने के लिए बाहर से आए थे।

यहाँ पर मात्र 50 मीटर के दायरे को हॉट स्पॉट बनाया गया है मंगताना बस्ती की साइड से सड़क को दोनों तरफ से बैरिकेटिंग करके बंद कर दिया गया है ,मात्र चार से छ झोपड़ी और एक दो मकान ही इस हॉट स्पॉट के दायरे में हैं बाकी क्षेत्र खुला हैं। जबकि शहर के अन्य हॉटस्पॉट को सील करने में इस तरह की ढील नहीं बरती गई है। चूँकि मंगताना बस्ती कच्ची और अवैध बस्ती हैं इसलिए यहाँ पर इन लोगों के पास शौचालय और पीने के पानी की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं हैं और न ही शुक्रवार को यहाँ पर कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने अपनी ओर से कोई ऐसी व्यवस्था इन लोगों के लिए कराई । स्थानीय पुलिस ने बैरकेडिंग करा कर कुछ पुलिसकर्मियों की डयूटी यहाँ पर लगा कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी । मगर मंगताना बस्ती के लोगों के समाने आने वाली समस्याओ पर किसी का ध्यान नहीं गया ।

मांगताना बस्ती के क्षेत्र का है जिसको बैरकेडिंग किया गया है यह मात्र 50 मीटर की जगह है।

शनिवार दोपहर को मंगताना बस्ती का कोई युवक शौचालय आदि के लिए जब रेलवे लाइन की तरफ जा कर वपस आया तो उसके पीछे पीछे करीब दस बारह लोग जो कि इसी क्षेत्र के स्थानीय निवासी थे लाठी डंडे लेकर इस बस्ती में इन लोगों को मारने पीटने के लिए पहुँचे । जब उन लोगों का विडियो बनाया गया तो वो लोग वहाँ से भागने लगे । जब तक पुलिस भी आ गयी थी । उस वक्त अगर हमारे पत्रकार ने विडियो बनाने की कोशिश न की होती और पुलिस को आने मे थोड़ी और देर हो जाती तो यहाँ पर कोई अप्रिय घटना का घट जाना तय था । मंगताना बस्ती के ये वही लोग हैं जो प्रति दिन यही पर रहते थे और प्रति दिन रेलवे लाइन पर ही शौच के लिए जाते थे लेकिन इनके यहाँ कोरोना मरीज के मिलने से पहले किसी ने इनको डंडो से मारने की कोशिश नहीं की न ही किसी दुकानदार ने इनको सब्जी, फल ,परचून का सामान आदि देने से इंकार किया मगर अब जब इनके यहाँ कोरोना मरीजों मिला है तो सब इनके दुश्मन हो गए हैं । स्वयं प्रशासन ने इनका वजूद हलका देखते हुए इस क्षेत्र को हॉट स्पॉट बनाने में भी नियमों की पूरी अनदेखी की हैं ।

मांगताना बस्ती के क्षेत्र का है जिसको बैरकेडिंग किया गया है यह मात्र 50 मीटर की जगह है।

हमने यहाँ पर एक स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार शर्मा जो कि अपना दल एस, के महानगर महासचिव हैं के माध्यम से यहाँ के स्थानीय पार्षद मिथलेश सिंह से मंगताना बस्ती के लोगों के साथ घटी घटना को साझा किया । जिस पर पार्षद मिथलेश सिंह ने दोपहर तीन बजे ही पानी के टैंकर एवं शाम होते होते हमारे पत्रकार के निवेदन पर एक अस्थायी शौचालय का प्रबंध भी नगर निगम से मंगताना बस्ती के लोगों के लिए करा दिया और शाम को ही पार्षद के द्वारा अपने स्तर पर मंगताना बस्ती के लोगों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है, मगर प्रशासन ने अभी तक इन लोगों की को खैर- खबर नहीं ली हैं । जहां वर्तमान पार्षद मिथिलेश सिंह की वजह से मंगताना बस्ती के लोगों को पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था मिल पाई ,वही यहां के एक पूर्व पार्षद जोकि पिछले नगर निगम के चुनाव में बीजेपी से टिकट लेकर मिथिलेश सिंह के भाई अखिलेश सिंह के समक्ष पार्षद का चुनाव लड़े थे और हार गए थे, वह यहां मंगताना बस्ती के पास लाठी-डंडे लेकर आए उन युवकों का सहयोग करते हुए दिखाई दिए जो मांगताना बस्ती के लोगों को पीटने के लिए आए थे।कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान लोगों के सहयोग की बजाय इस तरीके की घटिया राजनीति करना एक पूर्व पार्षद को शोभा नहीं देता है जो कि स्वयं सत्तारूढ पार्टी का सदस्य हैं, परंतु किसी की मानसिकता नहीं बदली जा सकती शायद इसीलिए पूर्व पार्षद महोदय वर्तमान पार्षद के भाई जोकि निर्दलीय पार्षद हैं उनके समक्ष बीजेपी के टिकट पर भी पार्षद का चुनाव हार गए थे।

एक पूर्व पार्षद मंगताना बस्ती के लोगों को पीटने आए लोगों का पक्ष लेते नजर आए।
बैरकेडिंग करा कर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुक्त ।
वर्तमान पार्षद ने कराया मंगताना बस्ती वासियो के लिए पीने के पानी और अस्थाई शौचालय का प्रबंध ।
जो पुलिसकर्मी मंगताना बस्सी के पास ड्यूटी पर लगाए गए हैं उन्हीं के ऊपर है चौकी में आने वाली शिकायतों पर पहुंचने का जिम्मा ऐसे में उनको मंगताना बस्सी को छोड़कर अन्य जगहों पर भी जाना पड़ता है ,जिस दौरान मंगताना बस्ती के लोगों के साथ घट सकती है कोई अप्रिय घटना ।
प्रयागराज प्रशासन को मंगताना बस्ती के हॉट स्पॉट क्षेत्र का दौरा करना चाहिए ।

अरविंद कुमार


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *